सहारनपुर: जिले में सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद (saharanpur ban medicines recovered) किए हैं.
सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने दवा मार्केट किशनपुरा में छापा (raid on medical store saharanpur) मारा. पुलिस ने मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद किए और इसके साथ 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' (EPO Erythropoietin Injection) समेत भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. बरामद की गई दवाइयां खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जाती थीं. इन दवाइयों को खेल मंत्रालय ने बैन कर रखा है. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डॉक्टर की पर्चे के ही इन दवाइयों को बेच रहे थे.
सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाली बैन दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची और बिना बिक्री खरीद रिकॉर्ड के बाजार में बेची जा रही हैं. बुधवार देर शाम सहायक पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना सदर बाजार और थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ थाना कोतवाली नगर इलाके के किशनपुरा बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी (raid on medical store saharanpur) की. जहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' और प्रतिबंधित नशे की दवाइयां मिली हैं.