उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने जलती चिता से निकालवाया महिला का शव, जानें क्या है पूरा मामला - पुलिस ने जलती चिता से निकालवाया महिला का शव

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक जलती चिता से महिला का शव बाहर निकलवा लिया. आरोप है कि सुसुराल वाले उसकी हत्या कर चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे.

पुलिस ने एक जलती चिता से महिला का शव बाहर निकलवा लिया.
पुलिस ने एक जलती चिता से महिला का शव बाहर निकलवा लिया.

By

Published : Mar 2, 2021, 2:29 PM IST

सहारनपुर:जिले के कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस ने एक जलती चिता से महिला का शव बाहर निकलवा लिया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि सुसुराल वालों ने पहले उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया और फिर चुपके से उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. हालाकि जैसे ही पुलिस को इस मामले की खबर हुई वह तुरंत श्मशान घाट पहुंच गई और जलती हुई चिता से महिला के शव को बाहर निकलवाया.

जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर.

शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार का आरो
मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र स्थित गांव सबदलपुर की है. दरअसल, रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर कर रहे थे. मृतका के मायके पक्ष ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. लिहाजा सूचना पर पहुंची कुतबशेर पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में छेड़खानी की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, आरोपियों पर लगेगा NSA

मृतका के मायके पक्ष ने पति, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक महिला के पिता अमर सिंह ने पति नाथी, भाई सुमित उर्फ कल्लू और सास संतोष को हत्या का आरोपी बनाया है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details