सहारनपुर: साइबर सेल की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साइबर सेल की खोया पाया टीम ने न सिर्फ 25 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं बल्कि उनके असली मालिकों तक पहुंचा भी दिया है. खोए मोबाइल मिलने के बाद फोन मालिकों के चहरे पर मुस्कान आ गई. खास बात ये है कि मोबाइल स्वामी गुम हुए मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके थे.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था. सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से गुम हुए मोबाइल की लोकेशन निकाल कर सभी फोन को ढूंढ निकाला है. खोया पाया साइबर सेल एवं सर्विलांस टीम ने कुल 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ढूंढे हैं. पाए गए सभी मोबाइल फोन की कीमत 5 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
एसपी सिटी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो जाये या फिर खो जाए तो तुरन्त संबधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं. थाने से गुम हुए मोबाइल फोन के बिल और शिकायत सर्विलांस एवं साइबर सेल पहुंच जाती है. सर्विलांस के जरिये खोए हुए मोबाइल ढूंढ लिए जाते हैं. यदि कोई मोबाइल ऑन नहीं हो पाता तो ऐसे फोन को ढूंढ पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है.