उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 21 बाइक बरामद - bike thieves gang cough in saharanpur

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 बाइक व अन्य चीजें बरामद की हैं.

5 वाहन चोर गिरफ्तार.
5 वाहन चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 11, 2021, 4:57 PM IST

सहारनपुर:जिले की थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुरानी चुंगी के पास से चेकिंग के दौरान बाइक चोरी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

3 छूरी और 19 किलो डोडो पोस्त बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 21 बाइक, 3 छूरी, 19 किलो डोडा पोस्त व चोरी किए गए जेवरात भी बरामद हुए हैं. यह शातिर चोर शहर से बाइक चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे. साथ ही नशीले पदार्थ की तस्करी भी चोरी की गई बाइकों से ही करते थे.

5 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अंतरराज्य बाइक चोर गिरोह के पांच अभियुक्तों को पकड़ा गया है. इनके कब्जे से चोरी की 21 बाइक व अवैध हथियार और जेवरात भी बरामद हुए हैं. सभी को जेल भेजा जा रहा है. इन सभी के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा. साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को 15000 का इनाम भी दिया गया है.


पढ़ें-रीता बहुगुणा जोशी में मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं- सचिन पायलट

ABOUT THE AUTHOR

...view details