सहारनपुर:देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के बेहट थाना पुलिस एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए भारत सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थायें भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी क्रम में सहारनपुर जिले के बेहट थाना पुलिस हैल्पिंग हैंड नामक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए सामने आई हैं. पुलिस और सामाजिक संस्था के लोग बेहट के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गाने के माध्यम से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने और घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.