उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर की खाई में गिरी पिकअप, चालक की मौत - सहारनपुर एक्सीडेंट में एक की मौत

सहारनपुर में सेब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में (Saharanpur road accident) गिर गई. इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप उत्तराखंड से आ रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 4:37 PM IST

सहारनपुर: जनपद में सेब से भरी पिकअप शनिवार को खाई में गिर (Saharanpur road accident) गई. हादसे में चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक के शव को राहगीरों की मदद से बाहर निकलवाया.

यह पिकअप उत्तराखंड से सेब लेकर आ रही थी. जैसे ही गाड़ी शिवालिक पहाड़ियों के बीच पहुंची तभी रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज में दबंगों ने दलित दंपति को पीटा, रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद

पुलिस ने बताया कि मृतक चालक की पहचान जावेद पुत्र मतलूब (45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक जावेद मौहल्ला कुरैशियान थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर का रहने वाला था. मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर की जाएगी.

जमीनी विवाद में अधेड़ की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने दबंगों की जलाई बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details