उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: जुमे पर हंगामा करने वाले 54 बलवाई गिरफ्तार, पत्थरबाजों पर लगाया जाएगा NSA, 2 बलवाइयों के घरों पर चला बुलडोजर

सहारनपुर की सड़कों पर हुए हंगामे के बाद जहां शहरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में काम कर रहा है. इस मामले में पुलिस अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
54 बलवाई गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 9:40 PM IST

सहारनपुर: जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर हुए हंगामे के बाद जहां शहरवासियों में दहशत का माहौल बन हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में काम कर रहा है. पुलिस अब तक कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हालांकि शहर में शांति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजों पर NSA लगाने का फैसला लिया गया है.

खास बात ये है कि एक बार फिर सहारनपुर को हिंसा की आग में झोंकने की साजिश नाकाम रही है. यहां बड़ा सवाल यह उठना लाजमी है कि पुलिस की सतर्कता के बाद जामा मस्जिद में इतनी बड़ी संख्या में नमाजी इकट्ठा कैसे हुए? उधर शहर में कोई हिंसा नहीं हुई, इससे समस्त जनपदवासियों ने राहत की सांस ली है.

सहारनपुर के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह

गौरतलब है कि, शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी इक्कठे हुए थे. जुमे की नमाज अदा करने के बाद हजारों की संख्या में नमाजी सड़कों पर उतर आए और भड़काऊ नारे लगाते हुए घण्टाघर की ओर निकल पड़े. जामा मस्जिद से निकले काफिले के साथ बीच रास्ते में खड़ी टोलियां काफिले के साथ जुड़ती चली गई. जामा मस्जिद से लेकर घण्टाघर तक मुख्य बाजारों की सड़कों पर केवल नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे थे. हैरानी की बात तो ये है कि हजारों की तादात में नमाजियों ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया.

सहारनपुर की जामा मस्जिद (Jama Masjid of Saharanpur) शहर के मुख्य बाजार के बीच में है, जहां बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद इस्लामिक जगत में हलचल मची हुई है. एक आह्वान के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद से निकलते ही नमाजियों ने नारेबाजी कर न सिर्फ हंगामा शुरू कर दिया बल्कि जामा मस्जिद से घण्टाघर के लिए निकल पड़े.

इसे भी पढ़ेंःकानपुर हिंसा: गरजा बाबा का बुलडोजर, हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार के घर पर कार्रवाई

इस दौरान कुछ खुरापाती युवकों ने दुकानों में लूटपाट करने की कोशिश की. इतना ही नहीं जब व्यापारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसके बाद व्यापारी संगठनों में आक्रोश बना हुआ है, जिसके चलते आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.

सहारनपुर के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह (Saharanpur IG Dr. Preetinder Singh) व्यापार मंडल के लोगों के साथ हंगामे वाली जगह पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों से बातचीत की. उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी ने बताया कि सहारनपुर में हालात बिलकुल सामान्य हैं और अब तक 54 उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

इसके अलावा अन्य फुटेज भी खंगाली जा रही हैं और फुटेज के आधार पर बवालियों की पहचान की जा रही. पहचान होने पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. आईजी ने बताया कि हंगामा और बवाल करने वाले सहारनपुर के अलग-अलग इलाकों के लोग थे, जिनको चिन्हित किया जा रहा है. अभी तक किसी तरह कोई बाहरी कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी उपद्रव की जांच की जा रही हैं. एसपी सिटी और नगर मजिस्ट्रेट समेत आला अधिकारी मौके पर कैम्प किए हुए हैं.

घरों पर चला बुलडोजर

2 बलवाइयों के घरों पर चला बुलडोजर

जुमे के नमाज के बाद हुए बवाल के बाद अब पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है. वहीं, शनिवार को दो बलवाइयों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गयी. इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 54 बलवाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी के विरुद्ध अब रासुका की कार्रवाई की जाएगी. उधर बलवाइयों के घरों पर बुलडोजर से हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. एसपी सिटी राजेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी प्रशासनिक अमले के साथ थाना देहात कोतवाली इलाके के 62 फुटा रोड पर पंहुचे. जहां राहत कॉलोनी निवासी मुजम्मिल पुत्र अस्मत के मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 11, 2022, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details