सहारनपुर:बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरगढ़ गांव के पास एक डंपर चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक मां व बेटी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक बाइक पर सवार होकर दंपत्ति अपनी रिश्तेदारी में ग्राम आलमपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरगढ़ गांव के पास पहुंची, तो पीछे से एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे बेहट कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें-बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप