उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डंपर की टक्कर से मां-बेटी की मौत, पिता और दूसरी बेटी गंभीर घायल - saharanpur latest news

सहारनपुर में डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
हादसे में घायल पिता-पुत्री

By

Published : Jun 5, 2022, 7:32 PM IST

सहारनपुर:बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरगढ़ गांव के पास एक डंपर चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक मां व बेटी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक बाइक पर सवार होकर दंपत्ति अपनी रिश्तेदारी में ग्राम आलमपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरगढ़ गांव के पास पहुंची, तो पीछे से एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे बेहट कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें-बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप

घायलों की पहचान धनीराम पुत्र फूल सिंह (30), व खुशी पुत्री धनीराम (5) के रूप में हुई है. जबकि मृतक मां-बेटी की पहचान धनीराम की पत्नी काजल (25) और उसकी 1 वर्षीय पुत्री राधिका के रुप में हुई है. धनीराम थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम टाल्लापुर का निवासी है. वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ग्राम आलमपुर रिश्तेदारी में जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. टक्कर मारने के बाद चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना के संबंध में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details