सहारनपुर:जिला जेल में बंद किर्गिस्तान के जमातियों से मिलने किर्गिस्तान के एंबेसडर पहुंचे. किर्गिस्तान के एंबेसडर ने जिला जेल में बंद किर्गिस्तान के जमातियों से उनका हालचाल जाना. साथ ही जेल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली.
भारत में कोरोना वायरस महामारी के दौरान अन्य देशों से आए टूरिस्ट वीजा पर कुछ लोगों द्वारा टूरिस्ट वीजा का गलत उपयोग किया गया. लगातार वीजा का उल्लंघन करते हुए लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए, जिसके बाद तबलीगी जमातियों में से कोरोना वायरस के काफी मरीज मिले और यह संख्या लगातार बढ़ती चली गई.
इसमें सहारनपुर पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर आए ऐसे जमातियों को गिरफ्तार कर उनकी कोरोना जांच करवाई. उनको एक स्पेशल जेल बनाकर उसमें बंद किया गया. इसमें कुछ जमाती किर्गिस्तान के भी हैं. वहीं किर्गिस्तान के एंबेसडर जमातियों से मिलने के लिए भारत में यूपी के सहारनपुर जिला जेल पहुंचे.