उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी में किया जाएगा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. इस इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद जताई है.

इन्वेस्टर्स समिट का किया जाएगा आयोजन.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:15 PM IST

सहारनपुर:स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अब कई कंपनियां काम करने को तैयार हैं, जिसके लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कंपनी से लगातार संपर्क किया जा रहा है. इस बाबत नगर निगम द्वारा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

इन्वेस्टर्स समिट का किया जाएगा आयोजन.

स्मार्ट सिटी सहारनपुर में कई विदेशी कंपनियां काम करने को तैयार हैं, जिसके लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर देश-विदेश की कई कंपनियां नगर निगम अफसरों के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि नगर निगम 19 नवंबर 2019 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करेगा, जिसमें देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: कुशीनगर में बनेगी भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

स्मार्ट सिटी सहारनपुर योजना में तेजी से काम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जैसे कि ट्रैफिक सिस्टम, सीवरेज सिस्टम, मल्टी स्टोरी पार्किंग सहित ड्रेनेज सिस्टम को आधुनिक किया जाना है. इसको लेकर कई बड़ी कंपनियां स्मार्ट सिटी सहारनपुर में काम करने की इच्छा जता चुकी है. हालांकि जनपद में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगाने के लिए पहले ही कोरियाई कंपनी अपनी सहमति दे चुकी है, जिसको लेकर नगर निगम 19 नवंबर 2019 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कराने जा रहा है. जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक कंपनियां पहुंचने की संभावनाएं जता चुकी है.

ये भी पढ़ें- आधी-अधूरी तैयारियों के साथ चालू हो रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र

स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में दो-तीन जगह पर मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाना चाहते हैं. सभी मल्टी लेवल कार पार्किंग पीपीपी मॉडल पर बनाना प्रस्तावित है. पीपीपी मॉडल पर हम लोगों ने इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया है. बड़ी कंपनियों की बाहर से आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details