उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर : पटाखा बनाते समय घर में लगी आग, दो झुलसे - saharanpur hospital

जिले के थाना सदर बाजार इलाके के गांव ताहरपुर के एक घर में अवैध पटाखे बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से 2 साल का मासूम और दस साल की बच्ची झुलस गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पटाखा बनाते वक्त लगी आग, 10 साल की बच्ची और 2 साल का लड़का आग में झुलसा

By

Published : Apr 30, 2019, 7:43 PM IST

सहारनपुर :जनपद के थाना सदर बाजार इलाके के गांव ताहरपुर के जंगल में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री के सचालक गांव की महिलाओं से पटाखे बनवाते हैं. ताहरपुर में एक घर में पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से एक 10 साल की बच्ची और 2 साल का मासूम झुलस गया.

पटाखा बनाते समय आग में झुलसे मासूम

  • घर में अवैध पटाखा बनाते समय अचानक पटाखों में आग लगने से 10 साल की सनाह और 2 साल का मासूम दोनों आग की झपेट में आ गए.
  • आग लगने से सनाह पूरी तरह से झुलस गई, जबकि बच्चे का एक हाथ जल गया.
  • आनन-फानन में पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • आग में गंभीर रूप से झुलसी सनाह की हालत गंभीर बनी हुई है.
    पटाखा बनाते समय लगी आग.

एक ओर जहां पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पटाखा बनाते समय यह हादसा हुआ, वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि पटाखा जलाते हुए आग लगी और बच्ची झुलस गई.

हम लोग पटाखा बनाने का काम करते हैं. दोपहर में बच्ची पटाखा बना रही थी. अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह जल गई. 2 साल का मासूम भी झुलसा है.

-गुलिस्तां, बच्ची की चाची

बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है, जो बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

-डॉ एसके जैन, चिकित्सक, जिला अस्पताल

हादसा पटाखा जलाते समय हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. यदि घटना में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details