सहारनपुर: हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद सहारनपुर में चार लड़कियों के पिता ने डीएम से शस्त्र लाइसेंस की मांग की है. जिले के थाना जनकपुरी निवासी फैसल सलमानी ने डीएम आलोक कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि मेरी चार पुत्रियां हैं, इसलिए मुझे शस्त्र लाइसेंस का आवेदन फॉर्म देने की कृपा करें.
सहारनपुर: चार लड़कियों के पिता ने डीएम से की शस्त्र लाइसेंस देने की मांग - फैसल सलमानी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी फैसल सलमानी ने डीएम को पत्र लिखकर शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए फार्म देने की मांग की है. डीएम ने फैसल सलमानी को शस्त्र लाइसेंस का आवेदन दे दिया है.
डीएम को लिखा गया पत्र.
डीएम ने दी जानकारी
- एक व्यक्ति ने हथियार लाइसेंस के लिए प्रार्थना-पत्र दिया है.
- पत्र में 4 पुत्रियों का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई है.
- व्यक्ति से पूछा गया कि उनको हथियार का लाइसेंस क्यों चाहिए?
- व्यक्ति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हैदराबाद और उन्नाव जैसी कई घटनाएं घटी हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी