सहारनपुर: बीती 29 नवंबर बदमाशों ने शराब ठेके पर लूट कर सेल्समैन को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान चारो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं शातिर बदमाश
- बीते 29 नवंबर की रात बदमाशों ने चिलकाना थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके पर डकैती डालकर 12 हजार रुपये लूट लिए थे.
- ठेके के बराबर में स्थित बियर शॉप पर सेल्समैन के विरोध करने पर उसे गोली मार दी थी.
- बदमाशों ने 17 नवंबर को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर देसी शराब के ठेके से 73 हजार रुपये लूटे थे.
- जिले में 12 नवंबर को भी एक शराब के ठेके से बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी.
- पुलिस ने उक्त मामलों में कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए बदमाशों के तीन साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
- बदमाश डकैती, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में किराए के कमरे में रह रहे थे.