सहारनपुर:जिले के थाना जनकपुरी क्षेत्र में एक घर में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
सहारनपुर: आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक - lakhs worth of goods burnt in fire
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जनकपुरी क्षेत्र के घर में देर रात आग लग गई. अचानक आग लगने से घर में रखे कपड़े, फर्नीचर सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घर में लगी आग.
दमकल ने आग पर पाया काबू
- देर रात जिले के थाना जनकपुरी थाना क्षेत्र में होमगार्ड वाली गली में अचानक घर में आग लग गई.
- आग लगने से घर में रखा कपड़े और फर्नीचर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
- स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी.
- सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया.
- दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लोगों को घर से बाहर निकाला.
- गनीमत यह रही कि आस-पड़ोस के घरों में आग नहीं पहुंची वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
- घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: सड़क पर कराह रही थी लावारिस प्रसूता, आशा कार्यकर्ता ने कराया भर्ती