उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट में तैनात एक कर्मचारी ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

जिला कार्यालय में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में तैनात एक कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने कर्मचारी को ऐसा करते देख तुरंत कर्मचारी के हाथ से जहर की शीशी छीन ली और उसे हिरासत में ले लिया. कर्मचारी का आरोप है कि सदर नाजिर ने उसका 10 महिनों का वेतन रोका हुआ है.

etv bharat
कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश

By

Published : Jun 16, 2022, 10:50 PM IST

सहारनपुर: जिला कार्यालय में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में तैनात एक कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने कर्मचारी को ऐसा करते देख तुरंत कर्मचारी के हाथ से जहर की शीशी छीन ली और उसे हिरासत में ले लिया. कर्मचारी का आरोप है कि सदर नाजिर ने उसका 10 महिनों का वेतन रोका हुआ है.

कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी परवेज खान जिला अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठा है. परवेज का आरोप है कि सदर नाजिर शिवम गुप्ता और उसका साथी सरकारी जनरेटर से डीजल निकाल कर बेचते हैं. इसकी शिकायत उसने सीएम पोर्टल पर की थी, लेकिन अधिकारियों ने बिना पूछताछ के शिकायत का समाधान दिखा दिया. परवेज का आरोप यह भी है कि कोरोना काल में सरकार की ओर से आये बिस्किट में भी ये लोग घोटाला कर चुके हैं.

जहर खाने की कोशिश करने वाला परवेज


परवेज ने आगे कहा कि सदर नाजिर शिवम गुप्ता ने शिकायत करने से नाराज होकर उसका पिछले 10 महीनों का वेकन रोक रखा है. हालांकि वेतन रोकने के लिए किसी भी अधिकारी के आदेश नही हैं. वह लगातार अपनी ड्यूटी पर आ रहा है. 10 महीनों से वेतन नहीं मिलने से वह इतना परेशान हो गया कि उसके आगे खाने के लाले पड़ गए. मजबूर होकर उसको धरने पर बैठना पड़ा है. लेकिन, इसके बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.वेतन नहीं मिलने से होकर मैं जहर खाने के लिए मजबूर हुआ हूं.

यह भी पढ़ें-यूपी में जुमे पर सुरक्षा सख्त: प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई शहरों में कड़े इंतजाम


परवेज कुछ मीडिया कर्मियों को अपना दर्द बयां कर रहा था. इसी बीच उसने जहर की शीशी निकाली और खाने का प्रयास किया. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. जैसे तैसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसके हाथ से जहर की डिब्बी छीन कर उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि, इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details