उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुरः जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत गंभीर - यूपी न्यूज

अभी कुशीनगर जनपद में 9 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई थी. अब सहारनपुर की इस घटना ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. कच्ची और जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई का दम भरने वाले प्रशासन की भी पोल खुल गई

जांच करने गांव पहुंचे एसपी

By

Published : Feb 8, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 12:58 PM IST

सहारनपुरः जहरीली शराब पीने से हो रही मौत का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रह-रह कर सुर्खियां बन रही इस खबर से एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. इस बार मामला सहारनपुर का है, जहां आठ लोगों की मौत हो गई, तो वही दर्जनों लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. गंभीर लोगों को जनपद के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.

आपको बता दें सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में माही कोटा गांव में बीती रात कुछ लोगों ने जहरीली शराब पिया. जिसके कुछ ही देर बाद इन लोगों को घबराहट शुरू हो गई, जैसे-जैसे रात बीतती गई लोगों की हालत बिगड़ती चली गई और लोगों को उल्टी, चक्कर, घबराहट जैसी स्थिति बन गई. हालत गंभीर होने पर गांव के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पांच लोंगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जहरीली शराब से हुई मौतों जांच करने पहुंचे एसपी

बता दें कि 2010 में भी सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. इसके पहले अभी कुशीनगर जनपद में 9 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई थी. अब सहारनपुर की इस घटना ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. कच्ची और जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई का दम भरने वाले प्रशासन की भी पोल खुल गई. आलम यह है कि जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही एक युवक उत्तराखंड राज्य के थाना भगवानपुर क्षेत्र के बल्लूपुर गांव से इस शराब की तस्करी करता था.

मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि माही कोटा गांव में पिंटू नामक एक युवक बाहर से शराब लाया था. जिसका सेवन गांव के कुछ लोगों ने किया. जिसमें कई लोग इस जहरीली शराब का शिकार हुए हैं, बाकी शराब कहां से आई और कौन इसको बेच रहा था इस संबंध में जांच कराई जा रही है, जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2019, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details