उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उलेमा की अपील कोरोना संक्रमित लोग न रखें रोजा, स्वस्थ होने पर कर सकते हैं कजा - corona virus

देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो वह रोजा न रखे, लेकिन जब वह स्वस्थ हो जाए तो बाद में रोजों की कजा अवश्य करे.

deobandi-ulema.
देवबन्दी उलेमा मुफ्ती असद कासमी.

By

Published : Apr 26, 2020, 10:24 AM IST

सहारनपुर:रमजान के महीने बीमार व्यक्ति द्वारा रोजा रखे जाने को लेकर देवबंदी उलेमा ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार है और वह दवाई का सेवन कर रहा है. रोजा रखने से उसकी बीमारी बढ़ने का खतरा है, तो वह रोजा न रखें. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति भी रोजा न रखें और स्वस्थ होने के बाद रोजे की कजा जरूर करें.

जानकारी देते देवबन्दी उलेमा.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान देवबन्दी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी रोजा रखे जाने के सवाल पर उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो किसी भी बीमारी से ग्रसित है और अस्पताल में भर्ती है तो उसे इस्लाम के अनुसार रोजा ना रखने की छूट है. इसीलिए जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती है और बार-बार उसे दवाई खानी या पीनी पड़ रही है और उसे रोजा रखने में परेशानी हो रही है, तो वह रोजा न रखे, लेकिन जब वे स्वस्थ हो जाएं तो बाद में रोजों की कजा अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details