उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: दारुल उलूम वीसी ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए रद्द की परीक्षाएं

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं फतवों की नगरी दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए मदरसों की तमाम परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

etv bharat
मदरसों की परीक्षाएं रद्द.

By

Published : Mar 26, 2020, 8:00 AM IST

सहारनपुर:कोरोना वायरस के कहर के चलते फतवों की नगरी दारुल उलूम देवबंद ने बड़ा फैसला लिया है. दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए मदरसों की तमाम परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. वहीं लॉकडाउन के चलते मदरसों में रह रहे छात्रों को उनके घर पहुंचाने की बात कही है. दारुल उलूम की परीक्षाएं अब माह रमजान के बाद कराई जाएंगी.

जानकारी देते मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद.

कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया थम गई है और चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है. दुनिया भर के सभी देशों में लॉकडाउन कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. ऐसी परिस्थिति में फतवों की नगरी एवं विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने बयान जारी कर पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन का समर्थन करने के साथ ही दारुल उलूम की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें-मौत पर भारी भूख, खेतों में काम कर रहे अम्बेडकरनगर के किसान

मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी ने बताया, कि इस वक्त मुल्क और दुनिया संकट की घड़ी से गुजर रही है. ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने घरों में रहकर अपने परिवार को इस माहमारी से बचा सकते हैं. परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं को रद्द किया गया है. वहीं परीक्षाओं को माहौल सही होने के बाद ईद उल फितर के बाद कराया जाएगा. फिलहाल सभी छात्रों को मदरसे के होस्टल में रखा गया है. माहौल ठीक होते ही सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details