उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

देवबंद दारुल उलूम को पूरी तरह से खत्म किया जाए: स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती - उत्तर प्रदेश समाचार

डासना शिव शक्ति धाम के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती मंगलवार को सहारनपुर के देवबंद में पहुंचे और उन्होंने यहां कहा कि देवबंद दारुल उलूम को पूरी तरह से खत्म किया जाए.

darul uloom deoband should be abolished completely says swami narasimhanand saraswati
darul uloom deoband should be abolished completely says swami narasimhanand saraswati

By

Published : Nov 9, 2021, 5:20 PM IST

सहारनपुर: जनपद के देवबंद में देवी कुंड स्थित महाकालेश्वर आश्रम में मंगलवार को डासना शिव शक्ति धाम गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पहुंचे. वो यहां अपने गुरु स्वामी ब्राह्मनंद सरस्वती की समाधि पर गए. इस दौरान उनसे मिलने पहुंचे लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

जानकारी देते स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती

जनपद सहारनपुर के देवबंद में देवी कुंड स्थित महाकालेश्वर आश्रम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पहुंचे. उन्होंने यहां अपने गुरु स्वामी ब्राह्मनंद सरस्वती की समाधि को नमन किया.

ये भी पढ़ें- राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस

जब मीडिया ने उनसे पूछा की आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका क्या रुख रहेगा, तो उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म का प्रचारक हूं. चुनाव से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं अपने धर्म का प्रचार कर रहा हूं. आज मैं अपने गुरु जी की समाधि पर, उन्हें नमन करने के लिए देवबंद आया हूं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि देवबंद में जो एटीएस सेंटर बनाया जा रहा है. मैं उसका बहुत स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा एटीएस सेंटर बनाने से भी अधिक जरूरी है कि यहां से दारुल उलूम देवबंद को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा आप जब तक देवबंद दारुल उलूम और ऐसे मदरसों को खत्म नहीं करेंगे, तब तक इन सेंटर का कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी एक किताब लिख रहे हैं. इस सिलसिले में वो मंदिर में आये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details