सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके सीएमओ सहारनपुर न सिर्फ सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि धारा 188 का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने यह सब डीएम की मौजूदगी में तब किया जब डीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. घंटों तक सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी बिना मास्क के ही डीएम के साथ मरीजों के बीच घूमते रहे.
बता दें कि शुक्रवार को डीएम अखिलेश सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय और सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने उनका स्वागत किया. डीएम ने 70 दिन बाद चालू की गई ओपीडी, एक्सरे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मचा रहा. डीएम ने करीब 45 मिनट तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजो से पूछताछ की और मरीजों को मास्क लगाने की सलाह दी.