उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: ट्रक छुड़वाने के नाम पर ले ली 50 हजार की दलाली - सहारनपुर खबर

सहारनपुर जिले में अवैध खनन में जब्त ट्रक को छुड़ाने के नाम पर मोटी रकम मांगने का मामला सामने आया है. थाना गंगोह इलाके के गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी शाहीन ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि जब्त ट्रक को छुड़वाने के लिए पुलिस के नाम पर एक युवक ने उससे 50 हजार रुपये ले लिए.

saharanpur news
ट्रक छुड़वाने के नाम पर ले ली 50 हजार की दलाली

By

Published : Jun 26, 2020, 1:52 PM IST

सहारनपुर:एक ओर जहां जनपद में पुलिस लगातार अवैध खनन मामले में कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पकड़ी गई खनन की गाड़ियों को छुड़वाने के नाम पर न सिर्फ दलाली हो रही है बल्कि ट्रक मालिकों से मोटी रकम वसूली जा रही है. ताजा मामला थाना गंगोह इलाके का है. जहां थाने के दलाल ने पहले तो शिकायत कर खनन से भरे ट्रक को पकड़वाया. फिर उसके बाद छुड़ाने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए.

पैसे लेने के बाद भी न तो ट्रक छूटा ना ही ट्रक चालक को छोड़ा गया. जिसके बाद पीड़ित ट्रक मालिक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाई नही की है.

ट्रक छुड़वाने के नाम पर ले ली 50 हजार की दलाली
आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी शाहीन ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके भाई माहिर का 10 टायर का ट्रक खनन में पकड़ा गया था. जनाब नाम के दलाल ने झूठी शिकायत कर पहले उसका ट्रक पकड़वा दिया. उसके बाद ट्रक छुड़वाने के लिए पुलिस के नाम पर जनाब पुत्र मकसूदा निवासी ग्राम बुढ़नपुर ने उससे 50 हजार रुपये ले लिए. इन पैसों के लेन-देन की फोन पर रिकॉर्डिंग भी शाहीन के पास है.

आरोप है कि 50 हजार रुपये देने के बाद भी ट्रक का चालान कर दिया गया. इसके बाद जब शाहीन ने जनाब से रुपये वापस देने को कहा तो जनाब ने पैसे देने से साफ मना कर दिया, और उसके साथ गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गया.

अब पीड़ित ट्रक मालिक शाहिन ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अवैध खनन मामले में पुलिस के नाम पर दलाली करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस के नाम पर दलाली होती रही है, जिसके चलते कई लोग जेल भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details