उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी सरकार में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्नवित हुई जनता: सूर्य प्रताप शाही - saharanpur district incharge minister surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों का व्याख्यान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है.

etv bharat
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Mar 21, 2020, 7:54 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर योगी सरकार के मंत्री सभी जिलों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता को बता रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहारनपुर पहुंच कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कृषि मंत्री ने शर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि योगी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में न सिर्फ प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, बल्कि प्रदेश की जनता को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त हुई है.

जानकारी देते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

सहारनपुर जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योगी सरकार के तीन साल विकास और सेवा को समर्पित रहे हैं. योगी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने की दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया है.

योगी सरकार ने माफ किया किसानों का कर्ज
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सरकार के बनते ही सबसे पहले लघु और सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ का फसली ऋण माफ किया गया, जिसमें सहारनपुर जिले के 73 हजार 5 सौ 70 किसानों का 4 सौ 96 करोड़ 98 लाख रुपए का कर्ज माफ किया. उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में एक करोड़ 33 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए, जबकि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए.

इसे भी पढ़ें-कनिका कपूर की लापरवाही से कानपुर के कल्पना अपार्टमेंट में मच गया हड़कंप

गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर दवाई उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर जन औषधि केंद्र खोले गए. कृषि मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 22 एम्स 75 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिनमें से 2 एम्स, 30 नए मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं. प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर 966 करोड़ रुपए खर्च करके बाढ़ को बहुत कम किया गया है. नमामि गंगे अभियान में 15 योजनाएं पूरी हो चुकी है, जबकि 19 परियोजनाएं निर्माणाधीन और 11 परियोजनाएं निविदा की प्रक्रिया में है.

प्रदेश सरकार ने सात नए राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का फैसला लिया है, जिनमें से सहारनपुर में रजिस्ट्रार की तैनाती कर दी गई है और भूमि की तलाश की जा रही हैं. योगी सरकार में किसानों की आय के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है.
-सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री उ.प्र. सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details