उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर : क्वारंटाइन सेंटर से अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति की मौत - सहारनपुर क्वारंटाइन सेंटर

सहारनपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. मृतक गोरखपुर का रहने वाला था. क्वारंटाइन सेंटर में उसे मंगलवार की रात लाया गया था. हालांकि व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

saharanpur news
जानकारी देते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

By

Published : Jun 10, 2020, 2:48 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 40 वर्षीय एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. जिसके बाद व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया गया. उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में रात के समय लगभग 11 बजे एक व्यक्ति को नजदीकी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. व्यक्ति की देर रात तबीयत खराब होने के कारण जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उस मृत व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मृतक व्यक्ति गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है जोकि यमुनानगर में काम किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details