उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा : अब VVPAT की ट्रेनिंग के बाद अधिकारियों को देना होगा एग्जाम - मतदान प्रशिक्षण

नोएडा में जागरूकता और ट्रेनिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पावर पॉइंट की मदद से चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. स्मार्ट क्लासेज के रूप में ट्रेनिंग रूम को बनाया गया है.

ट्रेनिंग के लिए रखी गई मशीन

By

Published : Mar 27, 2019, 11:55 PM IST

नोएडा: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नोएडा के सेक्टर 51 के बालिका इंटर कॉलेज में इलेक्शन कमीशन के पदाधिकारी मतदानकर्मियों को मतदान कराने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस बार प्रशिक्षण केंद्र में अधिकारियों को पहले ट्रेनिंग दी जा रही है और फिर उनकी परीक्षा भी ली जाएगी. इसमें अधिकारी पास और फेल भी होंगे.

अधिकारियों को दी जा रही VVPAT ट्रेनिंग.

नोएडा में जागरूकता और ट्रेनिंग अभियान चलाया जा रहा है. VVPAT मशीन में CU यानी कंट्रोल यूनिट, BU बैलेट यूनिट और VVPAT मशीन लगी होगी. वोट डालने की प्रक्रिया 17 सेकेंड की है और VVPAT मशीन पर 7 सेकेंड के लिए वोट की पर्ची दिखाई देगी, जिसपर कैंडिडेट का नाम, पार्टी सिंबल और किस क्रम पर कैंडिडेट का नाम लिखा है वो दिखाई देगा. VVPAT मशीन हर बूथ पर लगाई जाएगी और इसकी क्षमता 1500 वोट है. साथ ही अधिकारियों ने मशीन को हैक करने के सवाल पर कहा कि इसे हैक नहीं किया जा सकेगा क्योंकि इसमें इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं है.

सहायक नोडल अधिकारी और यमुना अथॉरिटी के ACEO शैलेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि पावर पॉइंट की मदद से चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. स्मार्ट क्लासेज के रूप में ट्रेनिंग रूम को बनाया गया है. सभी चीजें यहां पर डिजिटल हैं और ट्रेनिंग के बाद सभी अधिकारियों का एग्जाम होगा, जिसमें पास होना अनिवार्य है. VVPAT मशीन में सभी सावधानियों को लेकर भी लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details