उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वायु प्रदूषण पर योगी के मंत्री का बयान, 'सरकार करा ले यज्ञ, इन्द्रदेव करा देंगे बारिश' - नोएडा समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने पुआली जलाने को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बारिश के लिए सरकार को यज्ञ कराना चाहिए, जिससे भगवान इंद्र खुश हों. तभी सब कुछ सही हो सकता है.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला.

By

Published : Nov 3, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:25 PM IST

नोएडा:दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है. आसमान में धुंध छाई हुई है. वहीं इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता सुनील भराला ने अजीबोगरीब बयान दिया है. सुनील भराला भराला ने कहा कि पराली जलाना किसानों के लिए सामान्य प्रक्रिया है. इसकी आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार को बारिश के लिए यज्ञ कराना चाहिए, जिससे भगवान इंद्र खुश हों. तभी सब कुछ सही हो सकता है.

मीडिया से बात करते सुनील भराला.

सुनील भराला ने कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर हमला किया जा रहा है. पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से होती रही है. पराली जलने से थोड़ा बहुत धुंआ निकलेगा ही, उससे प्रदुषण नहीं होता है. मौसम खराब होना ईश्वरीय देन है. मनीष सिसोदिया ने पराली को लेकर किसानों पर हमला बोला है. यह बिलकुल दुखद है, इस पर विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितना ध्यान इसपर दिया जा रहा है, उतना ध्यान यज्ञ की परंपरा पर भी होना चाहिए. सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-AK-47 के साये में बदायूं पुलिस करती है वाहन चेकिंग, वीडियो वायरल

वहीं अयोध्या मामले पर उन्होंने कहा कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधिन है. न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसपर हम लोग अक्षरसह पालन करेंगे.

Last Updated : Nov 3, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details