नोएडा:दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है. आसमान में धुंध छाई हुई है. वहीं इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता सुनील भराला ने अजीबोगरीब बयान दिया है. सुनील भराला भराला ने कहा कि पराली जलाना किसानों के लिए सामान्य प्रक्रिया है. इसकी आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार को बारिश के लिए यज्ञ कराना चाहिए, जिससे भगवान इंद्र खुश हों. तभी सब कुछ सही हो सकता है.
सुनील भराला ने कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर हमला किया जा रहा है. पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से होती रही है. पराली जलने से थोड़ा बहुत धुंआ निकलेगा ही, उससे प्रदुषण नहीं होता है. मौसम खराब होना ईश्वरीय देन है. मनीष सिसोदिया ने पराली को लेकर किसानों पर हमला बोला है. यह बिलकुल दुखद है, इस पर विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितना ध्यान इसपर दिया जा रहा है, उतना ध्यान यज्ञ की परंपरा पर भी होना चाहिए. सब ठीक हो जाएगा.