नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में बन रहे सुपरटेक बिल्डर्स के बहुमंजिला ट्विन टावर को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. टावर के ध्वस्तीकरण का काम एडिफिस कंपनी को दिया गया है. यह कंपनी 22 मई को टावर को जमीनदोज करेगी. एडिफिस कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने बताया कि ट्विन टावर को गिराने में महज 9 सेकंड का समय लगेगा.
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से आसपास का कोई भी क्षेत्र प्रभावित नहीं होगा. आसपास के क्षेत्रों में सिर्फ डस्ट जाएगी. मलबा उसी स्थान पर ही रहेगा. मलबे का एक पार्ट भी कहीं दूर नहीं जाएगा.
उन्होंने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों को 5 घंटे के लिए सोसाइटी से दूर रखा जाएगा. टावर गिराने के वक्त महज कंपनी के 5 लोग मौजूद रहेंगे. कंपनी को सभी विभागों से एनओसी प्राप्त हो गई है. अन्य जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं. उस आधार पर काम किया जाएगा. देश की पहली इतनी बड़ी इमारत होगी ट्विन टावर, जिसे गिराने का काम किया जाएगा. अगले महीने कंपनी ध्वस्तीकरण का ट्रायल भी करेगी. सोमवार को कंपनी ने ध्वस्तीकरण का डेमो दिखाया.
ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावर को गिराने के निर्धारित समय से 15 दिन पहले विस्फोट ट्विन टावर में लगा दिए जाएंगे. टावर एक साथ तीन पार्ट्स में गिरेगा. जिसके चलते मलबा बिखरने की संभावना नहीं रहेगी.