नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में पुलिस पेट्रोलिंग बाइक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आग की खबर फौरन फायर ब्रिगेड को दी गई.
काफी देर के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. बाइक में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.
पुलिस पेट्रोलिंग बाइक में लगी आग पुलिसकर्मियों का कहना है कि वहां पहुंचकर बाइक खड़ी की और वे कॉलर से बात करने लगे. इसी दौरान बाइक से लपटे उठने लगीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बाइक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. फिलहाल पुलिसकर्मी इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं. किसी के हताहत होने की भी बात सामने नहीं आई है.
पुलिस पेट्रोलिंग बाइक में लगी आग यह भी पढ़ें-महिलाओं से रात में इच्छा के विरुद्ध दफ्तरों में नहीं कराया जा सकेगा काम
मौके पर मौजूद लोगों का भी कहना है कि बाइक खड़ी करके पुलिस वाले किसी से फोन पर बात कर रहे थे. इतने में बाइक से लपटे उठने लगीं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक में आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी होगी.