नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के गौतमबुद्ध नगर सीट पर मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता काफी उत्सुकता से मत का प्रयोग कर रहे हैं. प्रथम चरण में काफी तादाद में वोटरों ने मतदान किया. वहीं महागठबंधन से प्रत्याशी सतबीर नागर ने भी मतदान किया.
प्रत्याशी सतबीर नागर ने किया मतदान. बुजुर्ग लोगों में भी मतदान को लेकर उत्सुकता दिखी. महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है, जहां महिलाएं अपने मताधिकारी का प्रयोग कर रही हैं. वहीं मत का प्रयोग करने के बाद सेल्फी लेने के लिए सेल्फी बूथ भी बनाया गया है.
हालांकि, वोटिंग शुरू होते ही लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली. प्रशासन के इंतजाम से लोग खुश नहीं दिख रहे हैं. नोएडा सेक्टर 21 में 15 मिनट देर से वोटिंग शुरू हुई.
मतदाताओं का आरोप है कि बिना पर्ची के अंदर जाने तो दे रहे, लेकिन वोट नहीं डालने दे रहे हैं. इंजताम भी सही तरीके से नहीं किया गया है. बदइंतजामी पर वोटर्स का गुस्सा साफ-साफ देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी है. यहां पुरुष मतादाताओं की संख्या 12,63,065, महिला मतदाताओं की संख्या10,34,280 और 133 अन्य समेत कुल 22,97,478 मतदाता हैं.