नोएडा:बकरीद के त्योहार की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों ने फूट पेट्रोलिंग की. साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी की गई है.
बकरीद पर नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के साथ ही नोएडा की सभी मस्जिदों के आसपास के क्षेत्र को चिह्नित किया गया. डीजीपी के नेतृत्व में सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों ने पैदल मार्च किया. अधिकारियों ने संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की. इसके साथ ही सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों से भी पुलिस ने संवाद किया. पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. पुलिस किसी भी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है.