नई दिल्ली/नोएडा :जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और गाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों की खास निगरानी की जा रही है. लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने की कोशिश की जा रही है.
जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है.
जहांगीरपुरी में उपद्रव
सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों में न पड़कर शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप