उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप की धारा से संबंधित गैंग लीडर देवेंद्र चंदेला की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क कर दी. संपत्ति की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.

etv bharat
चार करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

By

Published : May 29, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप की धारा से सम्बन्धित गैंग लीडर देवेंद्र चंदेला की अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति कुर्क कर दी. संपत्ति की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.

ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर की चार करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त गैंगलीडर देवेन्द्र चंदेला पुत्र हरीशचन्द निवासी गिरधरपुर की 4 करोड़ की संपत्ति अधिग्रहित किए जाने का आदेश पारित किया था. आदेश के अनुपालन में रविवार को थाना बादलपुर पुलिस ने एसीपी-2, सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में देवेन्द्र चंदेला ने अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति को अधिग्रहित किया.

यह भी पढ़ें-अर्श से फर्श पर पहुंचे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह त्यागी, फुटपाथ पर गुजारेंगे रात


डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने अन्य गैंग सदस्यों रविन्द्र चंदेला, जितेन्द्र चंदेला, सतेन्द्र चंदेला, धर्मेन्द्र चंदेला, भोपाल, महिपाल उर्फ अल्लू, अमरजीत बंसल के साथ मिलकर थाना बादलपुर के ग्राम गिरधरपुर में दिन-दहाड़े भरी पंचायत में एक दुस्साहसिक दोहरे हत्याकांड को कारित किया गया था. जिसे ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details