नई दिल्ली/नोएडा :किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर कर्नाटक में स्याही फेंकी गयी थी. इस हमले के खिलाफ नोएडा में किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और राकेश टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग करते हुए पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो आगामी पांच जून को बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
राकेश टिकैत पर हुए हमले के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में किसान अर्धनग्न होकर नोएडा के चिल्ला बार्डन को जाम करने जा रहे थे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और किसानों को रोका गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से राकेश टिकैत को सुरक्षा दिलाने की मांग की. इस संबंध में प्रदर्शनकारी किसानों ने एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.