उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा कॉम्बिंग में गिरफ्तार - Crime News Noida

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया

By

Published : Jun 2, 2022, 10:31 PM IST

नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस जीबीयू चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक काले रंग के बाइक पर सवार दो शख्स उधर से गुजरे. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस को धक्का देकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया

पुलिस ने जवाबी हमले में बदमाशों के ऊपर गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरा भागने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया. घायल बदमाश की पहचान बागपत जिला निवासी सागर शूटर के रूप में हुई है. उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस के अनुसार सागर यूनिटेक कम्पनी में 80 लाख की हुई चोरी में फरार चल रहा था. वहीं दूसरे बदमाश की पहचान सूरज के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइिकल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरादम किया है.

कॉम्बिंग में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सावधान ! गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में लगा था हिडेन कैमरा, ऐसे हुआ खुलासा

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के है. इन पर अपराध के कई मामले चल रहे हैं. यह लूट और चोरी के वारदातों को अंजाम देते थे. खासतौर ये लोग बड़ी कंपनियों को टारगेट करते थे. पुलिस के मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जबकि दूसरा पुलिस के हिरासत में है. दोनों बदमाशों के पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे है. साथ ही पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इसके बाद आगे की कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details