नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया में प्रदीप मेहरा के दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मदद का भरोसा दिया है. प्रदीप मेहरा और उसके भाई से डीएम सुहास एलवाई ने अपने कार्यालय में मुलाकात की. उनकी मां का बेहतर इलाज कराने और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. दो दिन पहले प्रदीप मेहरा काम खत्म करके 10 किलोमीटर दौड़कर घर जा रहे थे. किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी मदद का आश्वासन दिया है.
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से करीब 15 मिनट तक बातचीत की. डीएम ने ये समझने की कोशिश की कि प्रदीप की आर्थिक स्थिति क्या है. उन्हें किन-किन चीजों की जरूरत है. डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग कराने की भी बात कही है.प्रदीप मेहरा ने डीएम सुहास एलवाई को बताया कि वह 12वीं पास है. अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है. वह आर्मी में जाना चाहता है. इसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है. प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे कॉलेज उससे संपर्क कर रहे हैं. उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं. इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए.