नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कॉप-14 सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मोदी और विदेशी अतिथियों के स्वागत के लिए नोएडा सजधज कर तैयार है. दरअसल, महामाया फ्लाईओवर, जेपी फ्लाईओवर पर चल रही पेटिंग, साफ-सफाई, डस्ट फ्री जोन, सौंदर्यीकरण और मरम्मत का काम चल रहा था. वहीं काम पूरा होने के बाद नोएडा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. रितु माहेश्वरी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ हैं. वे शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्थाओं पर खुद नजर रखे हुए हैं.
रंगों और आकृतियों से सजाया गया फ्लाईओवर
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जेपी फ्लाईओवर का दौरा करके अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रही हैं. उनकी इस भागदौड़ से पता चलता है कि वे शहर के सौंदर्यीकरण के मामले कितनी गंभीर हैं. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर, जेपी फ्लाईओवर को सुंदर वॉल पेंटिंग से सजाया गया है. इस वॉल पेंटिग में पर्यावरण और योग को नीले रंग के बैकग्राउंड में पीले रंग के संयोजन से उभारने का प्रयास किया गया है जो बहुत मनमोहक नजर आता है. महामाया फ्लाईओवर पर जीवन में संगीत के महत्व को दर्शाया गया है.