नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक बहुत से ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने रेरा का बकाया भुगतान नहीं किया है. ऐसे बिल्डर्स के खिलाफ समय-समय पर प्रशासन कार्रवाई करता है. दादरी तहसील प्रशासन ने नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक ऐसे ही बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासनिक अमले ने बकाया न देने पर बिल्डर के दफ्तर को सील कर दिया.
यह ऑफिस मेसर्स ईको ग्रीन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है. अफसरों का कहना है कि बकाया न देने वालों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. इस कंपनी पर रेरा का करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया है. यह बकाया रकम अदा न करने पर दादरी तहसील के नायब तहसीलदार सचिन पंवार व उनकी टीम ने ऑफिस को सील कर दिया.