उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा : खेलते-खेलते नाले में गिर गया 5 साल का मासूम, मौत - यूपी न्यूज

5 साल का मासूम देवा अपने परिवार के साथ ममूरा गांव में ही एक झुग्गी में रहता था. माता-पिता के घर में न होने के चलते मृतक मासूम और उसके अन्य भाई बहन नाले के पास खेल रहे थे कि तभी अचानक 5 साल का देवा नाले में गिर गया.

खेलते खेलते नाले में गिरा देवा.

By

Published : May 22, 2019, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-67 के ममूरा गांव में खुले नाले में डूबने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई. थाना फेज-3 पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेलते खेलते नाले में गिरा देवा.

खेलते-खेलते नाले में गिरा देवा
5 साल का मासूम देवा अपने परिवार के साथ ममूरा गांव में ही एक झुग्गी में रहता था. माता-पिता के घर में न होने के चलते मृतक मासूम और उसके अन्य भाई-बहन नाले के पास खेल रहे थे कि तभी अचानक 5 साल का देवा नाले में गिर गया.

पुलिस ने नाले से बच्चे को निकाला
देवा के नाले में गिरते ही बाकी बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन लोगों के इकट्ठा होने से पहले ही देवा पूरी तरह से नाले में डूब चुका था. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम जेसीबी और अन्य यंत्रों के साथ पहुंची. बच्चे की तलाश करने पर उसे ढूंढ तो लिया गया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

  • पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • नोएडा में एक महीने के अंदर बच्चे की नाले में गिरने से मौत की दूसरी घटना है, पिछले महीने नोएडा के सलारपुर में नाले में गिर कर छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details