उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा में एक साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा, इलाज के दौरान मौत - Innocent killed in attack by unclaimed dogs Noida

नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एक साल के बच्चे पर (Child attacked by three unattended dogs) तीन लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
नोएडा में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत

By

Published : Oct 18, 2022, 10:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडासेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास एक साल के (Child attacked by three unattended dogs) बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोच डाला. अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

एओए उपाध्यक्ष धर्म वीर यादव ने बताया कि सोसाइटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सेक्टर-110 निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ सोमवार शाम को कंस्ट्रक्शन साइट पर थे. इस दौरान सपना काम करते हुए बेटे से कुछ दूर चली गई. तभी तीन लावारिस कुत्तों ने अचानक मासूम पर हमला कर दिया. पास में ही खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया. अस्पताल के डाक्टर अजीत सिंह का कहना है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई थी, कुत्तों ने बच्चे के पेट में पच्चीस जगह काट लिया था.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पिटबुल और रॉटविलर सहित तीन कुत्तों पर बैन, पालने वाले पढ़ें यहां पूरा नियम

घटना के बाद लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में इससे पहले भी आवारा कुत्तों के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं. दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के गुरु नानक देव कॉलोनी में सोमवार को पिटबुल (pitbull dog attacked woman) कुत्ते ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details