मुजफ्फरनगर:जिले में एक महिला वाइफ स्वैपिंग के खेल में फंस गई है और उसे इस गंदे खेल में फंसाने वालों में उसका पति और देवर शामिल हैं. पीड़िता की शिकायत के बाद एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति-देवर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे उसका पति वाइफ एक्सचेंज के लिए पार्टी में ले जाता था, एक बार मना किया, तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया.
देवर ने भी पीड़ित के साथ रेप कर वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) करने की धमकी दी. अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि वह थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार में रहती है. उसके पहले पति की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी और उसकी एक 12 साल की बेटी भी है. इसके बाद 14 जनवरी, 2021 को उसकी दूसरी शादी गुरुग्राम में रहने वाले गौरव (काल्पनिक नाम) से हुई थी. शादी के बाद पीड़िता अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहने लगी थी.
शुरुआत में तो सब कुछ ठीक रहा. एक दिन गौरव ने उसे शॉपिंग के बहाने वाइफ एक्सचेंज पार्टी में दिल्ली ले गया. वहां एक बड़े से हॉल में काफी कम रोशनी थी. गौरव ने अपने दोस्तों और उनकी पत्नियों से परिचय कराया. इसके बाद उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी गई. पीड़ित ने बताया कि इसे पीते ही उसे नशा होने लगा. इसी बीच वहां मुझसे रेप किया गया, जब मुझे होश आया तब इस बात का पता चला. इस घटना के 5 दिन बाद गौरव ने फिर मुझसे पार्टी में चलने के लिए कहा लेकिन मैंने इंकार कर दिया. इस पर गौरव ने मेरे साथ अप्राकृतिक सेक्स किया.