उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाइफ स्वैपिंग में फंसी महिला, कोर्ट के आदेश पर पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज - resorted to court to file a report

मुजफ्फरनगर में एक महिला वाइफ स्वैपिंग में फंस गयी. यही नहीं देवर ने भी पीड़ित के साथ रेप कर वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) करने की धमकी दी.

etv bharat
वाइफ स्वैपिंग में फंसी महिला

By

Published : Jul 5, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:15 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में एक महिला वाइफ स्वैपिंग के खेल में फंस गई है और उसे इस गंदे खेल में फंसाने वालों में उसका पति और देवर शामिल हैं. पीड़िता की शिकायत के बाद एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति-देवर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे उसका पति वाइफ एक्सचेंज के लिए पार्टी में ले जाता था, एक बार मना किया, तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया.

देवर ने भी पीड़ित के साथ रेप कर वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) करने की धमकी दी. अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि वह थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार में रहती है. उसके पहले पति की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी और उसकी एक 12 साल की बेटी भी है. इसके बाद 14 जनवरी, 2021 को उसकी दूसरी शादी गुरुग्राम में रहने वाले गौरव (काल्पनिक नाम) से हुई थी. शादी के बाद पीड़िता अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहने लगी थी.

शुरुआत में तो सब कुछ ठीक रहा. एक दिन गौरव ने उसे शॉपिंग के बहाने वाइफ एक्सचेंज पार्टी में दिल्ली ले गया. वहां एक बड़े से हॉल में काफी कम रोशनी थी. गौरव ने अपने दोस्तों और उनकी पत्नियों से परिचय कराया. इसके बाद उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी गई. पीड़ित ने बताया कि इसे पीते ही उसे नशा होने लगा. इसी बीच वहां मुझसे रेप किया गया, जब मुझे होश आया तब इस बात का पता चला. इस घटना के 5 दिन बाद गौरव ने फिर मुझसे पार्टी में चलने के लिए कहा लेकिन मैंने इंकार कर दिया. इस पर गौरव ने मेरे साथ अप्राकृतिक सेक्स किया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों पर मचा घमासान, ACS के इस आदेश पर भड़के हैं कर्मचारी

उसने बताया कि इसके बाद गौरव अक्सर मुझे वाइफ स्वैपिंग पार्टी में ले जाने लगा. वहां मुझसे उसके अलग-अलग दोस्त सेक्स करते और जब घर आकर मैं गौरव से शिकायत करती तो वह मुझे ही पीटता था और कहता था कि यह सब हाई क्लास में चलता है. धीरे-धीरे तुम्हें भी आदत हो जाएगी. हद तो तब हो गई जब मेरे घर में भी इसी तरह का खेल होने लगा.

एक दिन मेरे देवर ने चाय में दवा मिलाकर मुझसे रेप किया. इस बारे में मैंने गौरव से शिकायत की. इस पर उसने कहा अभी उसकी शादी नहीं हुई है. जब तक उसकी शादी नहीं होती तब तक ऐसे ही रहना होगा. क्या फर्क पड़ता है. इसके बाद यह सिलसिला रोज चलने लगा.

काफी कहने पर गौरव ने गुरुग्राम में एक अलग कमरा लेकर मुझे वहां रख दिया. लेकिन वहां भी देवर ने आकर रेप किया और वीडियो भी बना ली. जब मैंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद मैं बड़ी मुश्किल से अपने घर मुजफ्फरनगर आयी. पीड़ित ने बताया की यहां पर उसने एसएसपी और नई मंडी पुलिस से शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर उसने एसीजेएम-1 की कोर्ट में एप्लिकेशन भेजी. तब जज द्वारा थाना नई मंडी पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए और जांच करने के लिए कहा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 5, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details