मुजफ्फरनगर : जिले में नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले (Srikant Tyagi Case) को लेकर त्यागी समाज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जनपद के एक और गांव में भाजपा के विरोध में पोस्टर लगाये गये. सुबह अपने क्षेत्र में गए पूर्व विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उन्हें गांव से वापस भगा दिया.
उत्तर प्रदेश के नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता के मामले में नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. त्यागी समाज का आरोप है कि श्रीकांत को उसकी अभद्रता की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन एक गाली गलौज के मामले को लेकर इतना ज्यादा तूल दे दिया गया. उसे गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया गया. उसकी पत्नी और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है. त्यागी समाज का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया है. यह साजिश नोएडा के सांसद महेश शर्मा द्वारा की गई है. त्यागी समाज ने कहा कि नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को भी सार्वजनिक रूप से गाली दी है. महिला को गाली देने के आरोप में श्रीकांत त्यागी को जेल भेजा गया है तो पुलिस कमिश्नर को गाली देने के आरोप में सांसद महेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.