मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस ने जानसठ कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अंतर्रराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की दो कार और चार बाइक बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग जगह-जगह से वाहनों को चोरी कर अन्य राज्यों में बेचते थे.
मुजफ्फरनगर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो कार सहित चार बाइक बरामद - four bikes including two stolen cars recovered from thieves possession
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई दो कारों सहित चार बाइकें बरामद की है.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.
वाहन चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
- जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया.
- पकड़े गए दोनों आरोपी फरीद और अहसान ने बताया कि वह एक संगठित अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं.
- गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो चोरी की कार और चार बाइक बरामद की है.
- दोनों आरोपी जगह-जगह से वाहन चोरी कर अन्य राज्यों में बेचने का काम करते चले आ रहे थे.
- पुलिस ने दोनों वाहन चोर फरीद और अहसान को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
- पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पूछताछ में इनके अन्य तीन साथी वसीम, परवेज और शिवकुमार के नाम प्रकाश में आए हैं.
- पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: महीनों से फरार चल रहे शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार