उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शामली के इस स्कूल में मिल रहा बासी मिड डे मील, छात्राओं ने खाने से किया इनकार - स्कूल में मिल रहा बासी मिड डे मील

यूपी के शामली में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को बेस्वाद व बासी मिड डे मील (mid day meal) दिए जाने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने बासी भोजन खाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद छात्राएं अपने घरों से खाने के टिफिन लेकर स्कूल पहुंच रही हैं. मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामला गंभीर बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

मिल रहा बासी मिड डे मील
मिल रहा बासी मिड डे मील

By

Published : Sep 9, 2022, 9:22 PM IST

शामली : जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (mid day meal) वितरण की जिम्मेदारी संभाल रही एनजीओ नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ (health jeopardy) करने का काम कर रही है. एनजीओ द्वारा एक स्कूल में भेजे जा रहे बेस्वाद व बासी भोजन को छात्राओं ने खाने से इनकार कर दिया है. बासी भोजन के परोसने से बीमार होने का हवाला देते हुए अधिकतर छात्राएं अपने घरों से ही टिफिन लेकर स्कूल पहुंच रही हैं. मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गहनता के साथ जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, मामला शामली जिले के कैराना नगर के मोहल्ला खैलकलां-कलालान का है. जहां प्राथमिक विद्यालय कन्या (नंबर-3) में 294 छात्राएं पढ़ाई करती हैं. स्कूल में छात्राओं को मध्याह्न में परोसने के लिए एनजीओ की ओर से मिड डे मील (mid day meal) भेजा जाता है. लेकिन, इन दिनों उन्हें मिड डे मील (mid day meal) गुणवत्तापूर्ण नहीं मिल रहा है. छात्राओं का कहना है कि कभी बेस्वाद भोजन मिलता है, तो कभी बासी रोटियां भेजी जाती हैं. सब्जी बनाते समय सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है, जिससे वह पानी समान दिखती है. ऐसे बेस्वाद और बासी भोजन को परोसने से सेहत बिगड़ने की बात कही जा रही है. इसी कारण अधिकतर छात्राएं अपने घरों से टिफिन में खाना लेकर पहुंचती हैं. वहीं अभिभावकों की शिकायत पर वार्ड सभासद पति मेहरबान अंसारी स्कूल पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में जानकारी की. सभासद पति ने मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है.

स्कूल में मिल रहा बासी मिड डे मील

बच्चे बोले, स्कूल में आता है खराब खाना : स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा शाहिन ने बताया कि स्कूल में तीन-चार दिन की बासी रोटियां आती हैं, जबकि चावल कच्चे होते हैं. दाल भी पानी-सी मिलती है. सब्जी में नमक तेज होता है. इसलिए वह खाते नहीं हैं. घर से अपना टिफिन लेकर आते हैं. वहीं, कक्षा पांच की छात्रा फिजा ने कहा कि स्कूल में खाना खराब आता है. सब्जी में आलू साबुत व कच्चे होते हैं, उन्हें छीला भी नहीं जाता है. रोटियां बासी आती हैं. ऐसे खाने को खाने से बीमार होते हैं. इसलिए स्कूल का खाना नहीं खाते हैं.

मिड डे मील में निकले थे कंकड़ : वर्ष 2019 में भी उक्त स्कूल में घटिया सामग्री से तैयार किये गए मिड डे मील को भेजा जा रहा था. उस समय एक ही परिसर में तीन स्कूल चल रहे थे. तब मिड डे मील (mid day meal) में सुरसुरी व कंकड़ निकले थे तथा बासी खाना दिया जा रहा था, जिसे बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद मिड डे मील (mid day meal) को कूड़े में डाल दिया था. इसके विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद अधिकारियों की फटकार पड़ने के बाद एनजीओ ने मिड डे मील (mid day meal) की गुणवत्ता में सुधार किया था. अब फिर से खराब गुणवत्ता से बना मिड डे मील (mid day meal) स्कूल में भेजे जाने से अभिभावक चिंतित हैं.

कड़ी कार्रवाई की मांग :वार्ड सभासद पति मेहरबान अंसारी ने कहा कि स्कूल में खाने की शिकायत उन्हें मिली है. बच्चों को बासी खाना दिया जा रहा है, जिसके खाने से बीमारी की समस्या बढ़ जाती है. स्कूल में एनजीओ खाना भेजती है. पूर्व में भी गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं आ रहा था, जिसकी आवाज उठाने पर सुधार हुआ था. अब फिर से वही हाल हो गया है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से एनजीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.

यह भी पढ़ें : बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA

बीएसए बोले, जांच कर करेंगे कार्रवाई :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा का कहना है कि स्कूल में मिड डे मील (mid day meal) के गुणवत्तापूर्ण नहीं आने और छात्राओं द्वारा खाने से इनकार करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. यह गंभीर मामला है. इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : इस मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधकर रखा जाता था, फिर शुरू हुआ सीएम योगी का एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details