मुजफ्फरनगर:जनपद की लाल सिंह मार्केट में राहुल और शहजाद की कपड़ों की रंगाई की दुकान है. शनिवार दोपहर बाद दुकान पर आए युवकों की दुकानदार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ देर बाद युवक अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
मामूली कहासुनी पर युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा
हमलावर युवकों ने राहुल और शहजाद की दुकान पर घेरकर लाठी, डंडे और बेल्ट से उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं मार्केट में मौजूद लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो चुके थे. इस बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार का इलाज करवाया.