उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधायक राजपाल बालियान का तंज, राष्ट्रीय लोकदल के संघर्ष से डरी भाजपा - people of jat community

मुजफ्फरनगर में विधायक राजपाल बालियान (rajpal balyan said BJP scared) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya lok dal) के संघर्ष से डरी हुई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 12:31 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में शुक्रवार (27 अगस्त) को राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान (rashtriya lok dal mla rajpal balyan) ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने जिले के किसानों की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधानमंडल दल और बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान के नेतृत्व में पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान, शामली की थाना भवन से विधायक अशरफ अली खान और शामली से विधायक प्रसंग चौधरी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय (Muzaffarnagar District Officer Office) पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने जनपद में किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ अन्य मामलों पर चर्चा की.

मीडिया से बात करते विधायक राजपाल बालियान

यह भी पढ़ें:BJP के MLC पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप, विद्युत महकमे के लोग धरने पर बैठे

विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की है. इसके साथ ही किसानों की समस्याओं में गन्ना भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. बुढाना ब्लॉक प्रमुख का भी एक मामला सामने आया. इसमें कार्य योजना पुराने ब्लॉक प्रमुख के समय की है. वर्तमान की ब्लॉक प्रमुख के समय में केवल एक भुगतान के मामले में उनके खिलाफ जांच बैठा दी है. इस संबंध में भी चर्चा की गई.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के मामले में राजपाल बालियान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राष्ट्रीय लोकदल के संघर्ष से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. इस वजह से जाट समुदाय के लोगों (people of jat community) को अच्छे-अच्छे पदों से नवाजा जा रहा है. इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जाट समुदाय को भारतीय जनता पार्टी अब खास तवज्जो दे रही है. इसके चलते वह अपने आंदोलन को तेज करेंगे और 2024 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का डटकर मुकाबला करेंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों को मिला केंद्र में इंपैनलमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details