उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राकेश टिकैत बोले- योगी के बुलडोजर का सामना करेंगे किसानों के ट्रैक्टर - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस बार योगी के बुलडोजर और किसानों के ट्रैक्टर के बीच कड़ा मुकबला है. किसानों के ट्रैक्टर इन बुलडोजरों को तोड़ने का काम करेंगे.

etv bharat
राकेश टिकैत का बड़ा बयान

By

Published : Apr 22, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 9:30 PM IST

मुजफ्फरनगर:भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यदि दस साल पुराने ट्रैक्टर को नष्ट करने के बारे में सोचा भी तो अब योगी सरकार के बुलडोजर का सामना किसानों के ट्रैक्टर से होगा. इस लड़ाई में जीत भी किसानों के ट्रैक्टर की ही होगी.

राकेश टिकैत का बड़ा बयान

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और आमदनी लगातार कम हो रही है. सरकार न तो महंगाई रोकने के लिए कोई योजना बना रही है और ना ही रोजगार के अवसर बढ़ा रही है. उल्टे ऐसे काम करने में लगी है जिससे लोग परेशान हो जायें.


उन्होंने कहा कि सरकार अब किसानों के दस साल पुराने ट्रैक्टरों को नष्ट करने की बात कह रही है. यदि किसानों के ट्रैक्टर नष्ट हो जायेंगे, तो वह खेती कैसे करेगा. किसानों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह नये ट्रैक्टर खरीद सकें. यदि किसानों के ट्रैक्टरों पर हमला हुआ, तो किसान चुप नहीं बैठेंगे. बुलडोजर लेकर फिरने वाली इस सरकार का सामना करेंगे.

यह भी पढ़ें-भारतीय जनता पार्टी की दान चेन मार्केटिंग में ऐसे 'फंस' गए बड़े-बड़े नेता

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि बुलडोजर का डर लोगों को दिखाया जा रहा है, ताकि कोई सरकार के गलत कार्यों का विरोध न कर सके. यदि किसानों को इस बुलडोजर का ड़र दिखाने का प्रयास किया गया, तो किसानों के ट्रैक्टर इन बुलडोजरों को तोड़ने का काम करेंगे. देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार बुलडोजर-बुलडोजर खेलने में लगी हुई है. ऐसे हालात में ट्रैक्टर ही बुलडोजर का मुक़ाबला कर सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 22, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details