मुजफ्फरनगर: थाना मीरापुर पुलिस ने पिछले दिनों हुई चौकीदार दीपक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर चौकीदार दीपक की हत्या की थी.
जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव. 15 दिन पूर्व की गई थी हत्या
जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर बांगर गांव के मुर्गी फार्म पर करीब 15 दिन पहले चौकीदार दीपक उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां ने भी उसी दिन दम तोड़ दिया था. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो इसमें दो शातिर लुटेरे मोनू और बिल्लू के नाम प्रकाश में आए. पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर दीपक की हत्या की थी. लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मुर्गी फार्म हाउस से लूटा गया इनवर्टर का बैटरी और एक बाइक बरामद की है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: देश-दुनिया में मशहूर इलाहाबादी अमरूद, जानिए क्या है इसकी खास बात
15 दिन पूर्व हुए दीपक हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाशी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी