मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार दोपहर रतनपुरी थाना क्षेत्र के गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली से आ रही एक कार नहर में जा गिरी. इस कारण एक शख्स की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी तब दिखाई पड़ी, जब गंग नहर का जलस्तर नीचे पहुंच गया था. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रतनपुरी पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को निकलवाया.
चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर तेजी के साथ आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को निकलवाया. इस दौरान कार में एक शख्स का शव मिला है. पानी में डूबी काले रंग की कार दिल्ली नंबर DL-1 ZB 4992 की बताई जा रही है, जिस पर पीले रंग की नेम प्लेट लगी है. गाड़ी के पीछे स्वास्थ्य विभाग लिखा पाया गया. माना जा रहा है कि बीते कुछ दिनों पहले सम्भवतः कार चालक किसी व्यक्ति या अधिकारी को दिल्ली से हरिद्वार ले गया होगा, जो अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई.