उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर में 80 साल की महिला ने डीएम कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास - Muzaffarnagar 80 years old woman

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र की निवासी बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने शरीर पर मिट्‌टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया.

etv bharat
80 साल की महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Sep 14, 2022, 10:31 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में अपनी भूमि में अनाधिकृत निर्माण से परेशान 80 साल की एक महिला ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. जैसे ही महिला ने साथ आए पति के भतीजे के साथ शरीर पर मिट्‌टी का तेल का छिड़काव किया तो वहां तैनात पुलिस और होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को डीएम के सामने पेश किया. महिला ने बताया कि कुछ दबंग उसकी गांव की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं. कई बार गुहार लगाए जाने के बावजूद भी निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई.

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला निवासी बुजुर्ग महिला जगबीरी पत्नी अतर सिंह मंगलवार को अपने पति के भतीजे के साथ कलक्ट्रेट पहुंची. डीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर महिला और उसके साथ आए युवक ने अचानक शरीर पर मिट्‌टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जैसे ही महिला ने शरीर पर मिट्‌टी का तेल छिड़का तुरंत ही डीएम कार्यालय पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े-एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की मौत, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

जगबीरी ने बताया कि गांव की उसकी भूमि पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. कुछ दिन पहले डीएम से इस बात की गुहार लगाई गई थी. इसके बाद एसडीएम बुढाना को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. अवैध निर्माण न रुक पाने के चलते निराश महिला को आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ा. डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की भूमि पर चल रहे अनाधिकृत निर्माण के मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश एसडीएम बुढाना को दे दिए हैं.

यह भी पढ़े-मथुरा में एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने डाला केरोसिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details