मुजफ्फरनगर:एक ग्राम प्रधान ने दलित की जूते से पिटाई कर दी. दलित को जूते से पीटने का वीडियो(Video of beating Dalit with shoes) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छपार पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर देर रात पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो करीब पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है.
सीओ सदर हेमंत कुमार के अनुसार मामला वॉट्सएप पर विरोधी टिप्पणी को लेकर हुए विवाद का है. छपार निवासी दलित दिनेश ने वाट्सएप ग्रुप पर ताजपुर ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर प्रधान दिनेश से नाराज चल रहा था. नाराजगी दूर करने और समझौता करने के लिए रेता नगला के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता गजे सिंह ने प्रधान शक्ति मोहन सिंह और दिनेश को अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान ने दिनेश की जूतों से पिटाई कर दी. उसके बाद पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी दिनेश को मारते हुए भगा दिया.