मुजफ्फरनगर: CAA को लेकर हुई हिंसक घटनाओं में पीएफआई का नाम सामने आने पर पुलिस संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है. इसी कड़ी में पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से संगठन के पम्पलेट, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इन चारों सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी देते एसपी सिटी सतपाल अंतिल. CAA के विरोध में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई संगठन का हाथ हिंसक प्रदर्शन कराने में सामने आया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस संगठन ने हिंसक प्रदर्शन के लिए फंडिंग की थी. पीएफआई संगठन के सदस्यों की पूरे प्रदेश से गिरफ्तारी की जा रही है.
संगठन से जुड़ी प्रचार सामग्री बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के नाम फरमान, नफीस, मुरसलीन और इकबाल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में संगठन के पम्पलेट बैनर सहित प्रचार सामग्री बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन चारों से पूछताछ में जुटी है. आरोपियों में फरमान और नफीस जसौई गांव निवासी जबकि मुरसलीन गांव भनवाड़ा और इकबाल रियावली नंगला गांव का निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें- सीएए विरोध और पीएफआई के लिंक मामले में अब तक 133 गिरफ्तारियां
सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी सबूतों के आधार पर की गई है, जो कि PFI संगठन के सदस्य हैं. इनके पास से भारी मात्रा में संगठन से जुड़ी प्रचार सामग्री बरामद हुई है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी